छह साल पूर्ण होने पर मूल्यांकन कर रही है भविष्य संस्था

0

प्रेस विज्ञप्ति

व्यस्त जीवन के दैनिक चर्या के उपरांत कुछ समय निकाल गरीब, झुग्गी झोपड़ी और मालिन बस्तियों में रह गुजर कर रहे बच्चो को शिक्षा देने की मंशा से शुरू किए गए कारवां “भविष्य” को आज 6 वर्ष पूर्ण हो गए है सेक्टर 71 स्थित ग्रीन बेल्ट में कुछ 25 बच्चो से प्रारंभ की गई शाखा आज 3 राज्यो में 16 शाखाओं के अंतर्गत 600 से ज्यादा बच्चो को लाभान्वित कर रही है 2 लोगो से प्रायोजित संस्था आज 100 से अधिक स्वयंसेवकों के साथ शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। कही झुग्गी वालो का पलायन, तो कही अच्छे शिक्षको की कमी और कही कोविड जैसी घातक बीमारी जैसे अनेको बाधाओं को संगठन ने देखा है तोह कही सामाजिक लोगो का जुड़ाव, महामारी में 7000 से अधिक परिवारों को राशन वितरण में टीम वर्क ने समय समय पर साहस बढ़ाने का भी कार्य किया है। एक ओर वर्तमान में @taaza tech pvt ltd औेर @my mobi force जैसी सॉफ्टवेयर कंपनी का संबद्ध होना और दूसरी ओर से दूर दराज क्षेत्रों से आ रही जनभागीदारी सक्रियता, संगठन के सभी स्वयंसेवकों में ऊर्जा का संचार कर रही है इसके अलावा समय समय पर बैठेको द्वारा, नियोजन कर- स्मार्ट क्लास, 600 बच्चो को 6000 तक शिक्षित करने का लक्ष्य,भविष्य ऑन व्हील और पहाड़ों में वृद्ध आश्रम जैसी अनेकों परियोजनाओं पर भी संस्था के लोग निरंतर कार्य कर रहे है

سوشل میڈیا پر ہمارے ساتھ جڑنے کے لیے یہاں کلک کریں۔ Click 👉 https://bit.ly/followRRS