वैश्य समाज के दमदार ,ईमानदार , उच्च शिक्षित , जुझारू,मिलनसार ,भ्रष्टाचार तथा अपराधियों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले ध्रुव अग्रवाल को वैश्य समाज के अतिरिक्त राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओ बी सी ) आयोग के सदस्य साहू अक्षय कुमार जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी को पिछड़ा जाति मैं सम्मिलित लिया ने सार्वजनिक घोसणा कर पिछड़े वर्ग के समर्थन की घोसना की ,दलित समाज की नेता तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर भीम आर्मी के Dr अकीब ,पूर्व आईएएस रहे सचिव भारत सरकार तथा आदर्श समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रपाल ,मुस्लिम समाज के मौलाना आमिर राशिद मदनी , पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब खान , एआईएमआईएम के शौकत अली तथा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तथा शमीम अली भारतीय एकता पार्टी , कुछवाहा समाज के तथा भारतीय जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ,ब्राह्मण समाज , ब्राह्मण समाज की अपना भारत सनातन धर्म पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेष धर पांडे , जायसवाल समाज के तथा भारतीय गांधीयन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर गोपाल प्रसाद जायसवाल , के सी निराला साहू , जनता ब्रिगेड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबे सिंह तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पी के सिंघल ,एडवोकेट अजय कॉल ,कंपनी सेक्रेट्री ,फौजियों ,डाक्टरों , महिला समाज की अध्यक्ष रंजना झा तथा अंतरराष्ट्रीय महिला संघ की अध्यक्ष आशा भांकरी संग्रानो के साथ से नोएडा विधान सभा का रुख एक दम पलट गया है । और ध्रुव अग्रवाल की विजय रिकॉर्ड मतों से होती दिख रही है।
भाजपा के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं ।
नोएडा की इस हाई प्रोफाइल सीट से अगर राजनाथ सिंह के बेटे को शिकस्त मिलती है । तो पूरे प्रदेश में भाजपा की स्थिति कमजोर ही नही । सूपड़ा साफ हो जाएगा।
ध्रुव अग्रवाल को साम दाम दण्ड भेद से अपना नामांकन वापस का दबाव दिया गया । लेकिन ध्रुव अग्रवाल ने कहा न रुकेंगे ,ना झुकेंगे ,ना बिकेंगे।
ध्रुव अग्रवाल ने बताया उजड़ते उद्योग , बंद होती दुकानें ,। व्यापारियों का उत्पीड़न , व्यापारियों की हत्या ,आत्महत्या , मजदूरों का पलायन। पार्किंग , बिल्डर की गुंडागर्दी , शिक्षा माफिया ,कबाड़ी माफिया, बढ़ता लीज रेंट , फ्रीहोल्ड आदि समस्या मैं मौजूदा विधायक उदासीन रहे ।
नोएडा प्राधिकरण शासन-प्रशासन अंतर्गत फैले व्यापक भ्रष्टाचार एवं निष्क्रियता कार्यप्रणाली को जन जागरण एवं संवि वहधान के अंतर्गत वैधानिक एवं न्यायिक प्रावधान का प्रयोग कर लगाम लगाने के संदर्भ में ध्रुव अग्रवाल ने नोएडा विधानसभा क्षेत्र से जन प्रत्याशी के स्वरूप अपना नामांकन पत्र भरा..
स्थानीय किसान ग्रामीण समस्या
आवासीय अबंटी समस्या
व्यवसायिक अबंटी समस्या
औद्योगिक अबंटी समस्या
संस्थागत अबंटी समस्या
स्थानीय विद्यालय शुल्क समस्या स्थानीय चिकित्सालय शुल्क समस्या
स्थानीय शहरी परिवहन समस्या
सड़क एवं बाजार जन सुरक्षा प्राथमिकता से प्रथम 6 माह में निवारण एवं आगामी 6 माह में समस्त समस्या समाधान एवं प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण एवं निगरानी आरडब्लूए एवं ग्राम प्रबंध समिति द्वारा सुनिश्चित किया जाना संबंधित नीति पथ अग्रणी रहने का प्रयास_जन जन का विश्वास
पूरे 18 वर्षों से निरंतर अग्रणी निष्क्रिय एवं भ्रष्ट क्रियानवन कार्यप्रणाली अंतर्गत स्थानीय सामान्य जन समस्या एवं जन सुविधा समाधान विलंब एवं संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई अनदेखी की निरंतरता को दूर करना वर्तमान चुनाव में सर्वोच्च निष्पक्ष निस्वार्थ सेवार्थ जनप्रतिनिधि चयन आवश्यक
advertisement
Take your live gaming experience to the next level and play online roulette at PureWin where, thanks to its secure payment methods, Pure Win players are assured that they can play roulette online for real money with ease.