राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के अवसर पर वृक्षा रोपण कार्य

0

राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के अवसर पर पर्यावरणविद और नवज्योति आत्मनिर्भर कौशल संस्थान एनजीओ के संस्थापक शोभिता दयाल अग्रवाल ने दिल्ली सहित देश के अन्य कई भागों में वृक्षा रोपण कार्य का किया। वृक्षारोपण के दौरान जिम्स कालिका जी कॉलेज के छात्रों ने भी उनका सहयोग किया। इस मौके पर NGO के संस्थापक शोभिता ने सहारा समय के संबाद दाता सुनील पंडित से बात करते हुए कहा कि बचपन से ही पर्यावरण के प्रति मेरा झुकाव रहा है। हाल के दिनों में जिस तरीके से दिल्ली में प्रदूषण बढा है उससे लोगों को काफी दिकत्तों का सामना करना पड़ रह है। जिसके कारण लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।इसलिये अब समय आ गया है कि सबको मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिए एक साथ काम करना होगा।

سوشل میڈیا پر ہمارے ساتھ جڑنے کے لیے یہاں کلک کریں۔ Click 👉 https://bit.ly/followRRS