आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भविष्य संस्था के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम स्थित सिरोज कैफे में जोर शोर से आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्यतः हर घर तिरंगा, हरिशंकरी वृक्षारोपण सप्ताह और स्वच्छता पखवाड़ा जैसे अन्य विषयों को लेकर संस्था में पढ़ रहे गरीब बच्चों ने नृत्य ,गायन ,नुक्कड़ नाटक, कविताओ और भाषण के माध्यम से प्रस्तुति देकर, स्टेडियम में देख रहे सभी दर्शकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में रही उपस्थित रही श्रीमती ममता काले (भाजपा प्रवक्ता ,दिल्ली) ने अपने संबोधन के बताया की देश में बदलाव आवश्यक है देश में चल रहे हर घर तिरंगा ने देश की जनता में देशभक्ति ऊर्जा का संचार किया है जिससे देश की छवि बदल रही है और विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार से उपस्थित श्री अरुण कुमार पाठक जेपी लोकतंत्र सेनानी ने बताया की बच्चो की प्रस्तुतियों ने यह साबित कर दिया है देश का भविष्य उज्जवल दिशा की ओर अग्रसर है। वही कार्यक्रम का संचालन राहुल पाण्डेय द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का प्रबंधन विकास कुमार झा और नितीश बंसल द्वारा किया गया जिसमें नोएडा से आए प्रसिद्ध संस्थाओं से जैसे सरफाबाद युवा क्लब से सोनू, रविकांत आदि, 7एक्स टीम से निशा राय, बचपन बचाओ समिति से कैलाश शाह, डॉ जयसवाल और भविष्य संस्था से सुषमा जी, अर्चना जी,संजय कौशिक, दीपक यादव, हर्ष ,मनिंदर शर्मा, अनामिका, शिखा, नेहा, खुशबू,मुस्कान,पारुल, ओम,रोहन,प्रियांशु,इरफान,ऋषि,अनुराग, अंजली,अरुण अन्य आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भविष्य संस्था के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
سوشل میڈیا پر ہمارے ساتھ جڑنے کے لیے یہاں کلک کریں۔
Click 👉 https://bit.ly/followRRS