नोएडा को लॉजिस्टिक पार्क से होगा फायदा

0

नोएडा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय अब नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे के बाद एनसीआर में 9 लॉजिस्टिक पार्क 2 चरणों में बनाने जा रहा है। 2025 तक  पहले चरण में  5 लॉजिस्टिब पार्क और दूसरे चरण में 2026 तक 4 लॉजिस्टिब पार्क का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है।
लॉजिस्टिक पार्क वस्तुओं, खाद्य और अन्य सामग्रियों को स्टोर करने का आधुनिक सिस्टम है। देश के अन्य हिस्सों से माल लाकर यहां स्टोर किया जाता है, इसमें कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी होती है। जिसके द्वारा लोकल स्तर पर सामान की सप्लाई आसानी से की जा सकती है।

एसकेए ग्रुप के निदेशक संजय शर्मा ने कहा, ‘‘लॉजिस्टिक हब बनने से इसे क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधियां बढ़ेंगी जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्च डेवलपमेंट की मांग भी तेजी से बढ़ेगा। इसे पूरा करने में रियल एस्टेट सेक्टर की एक बड़ी हिस्सेदारी होगी क्योंकि इस क्षेत्र में  रेसिडेंसियल और कमर्शियल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नये प्रोजेक्ट लॉन्च किए जा सकते हैं।“

सीआरसी ग्रुप के को-फाउंडर और सीईओ, कुनाल भल्ला ने कहा, “लॉजिस्टिक पार्क के आने से एनसीआर क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित होंगे, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रोजगार बढ़ने से यहां रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के साथ-साथ कमर्शियल प्रोजेक्ट की भी मांग बढ़ेगी। इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार, अथॉरिटी और अन्य संस्थाएं लोगों की आवासीय और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दे रहे है, जिसके कारण यहाँ रियल एस्टेट सेक्टर में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।”

गुलशन होम्ज के निदेशक दीपक कपूर का कहना है, ‘‘लॉजिस्टिक पार्क के आस-पास नये प्रोजेक्ट की मांग बढ़ेगी। यह मांग रेसिडेंसियल और कमर्शियल दोनों में ही होगी, इससे यह एक सुनहरे अवसर की तरह है। इंवेस्टर्स और एंड-यूजर दोनों ही यहां पर निवेश पर जोर देंगे।‘‘

स्पेट्रम मेट्रो के अजेंद्र सिंह, वी.पी., सेंल्स एंड मार्केटिंग कहते हैं, ‘‘एनसीआर में 9 लॉजिस्टिक्स पार्क बनने से यहां कमर्शियल गतिविधियां बढ़ेगी जिसका सबसे ज्यादा फयदा रिटेल रियल एस्टेट को होगा क्योंकि रिटेल और लॉजिस्टिक का सीधा कनेक्शन है। इस पूरे क्षेत्र में हम जल्द ही नये कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च होते हुए देखेंगे।‘‘

سوشل میڈیا پر ہمارے ساتھ جڑنے کے لیے یہاں کلک کریں۔ Click 👉 https://bit.ly/followRRS