यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi के जन्मदिवस से प्रारम्भ हुए सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत अनारकली वार्ड २०८ में एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया ।

0

“स्वास्थ्य निश्चित, प्रगति सुनिश्चित”

स्वस्थ्य होगा, तभी तो सशक्त होगा देश

स्वास्थ्य शिविर में की निशुल्क जांच।।

अनारकली वार्ड २०८ से कार्यक्रम के आयोजक भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक, श्री पवन वर्मा ने बताया सफलता की कहानी तभी लिखी जा सकती हैं जब शरीर स्वस्थ हो।

जांच शिविर में महिलाओ को अच्छी डाइट, खान पान की सावधानियां, गर्भावस्ता में कैसे रखे अपनी सेहत का खयाल। किशोरियो की सही डाइट पर भी जानकारी दी गई।

#आयुष्मान भारत से प्रेरित आयोजित एक श्रंखला के अंतर्गत लगातार आयोजित इन स्वास्थ्य मेलों का अनारकली क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है।छोटे छोटे हेल्थ कैम्प में सेंकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य चेकअप का लाभ लिया।

आज आयोजित कैंप में 77 टेस्ट के पैकेज की निशुल्क जांच सुविधा भी उपलब्ध करायी गई

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक श्री रोहित जी, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री रामकिशोर शर्मा जी, कृष्णा नगर विधानसभा प्रभारी डॉ अनिल गोयल समेत कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही