शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर जन्मस्थली में भव्य कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल होंगे शामिल।

0

अमर शहीद प. राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ जी की जयंती के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल उनकी जन्म स्थली शाहजहांपुर, उत्तरप्रदेश जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। संस्कृति मंत्रालय इस अवसर पर श्री रामप्रसाद बिस्मिल को श्रदांजलि देने के लिए शाहजहांपुर में पुष्पांजलि कार्यक्रम का भव्य आयोजन कर रहा है इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के साथ उत्तरप्रदेश सरकार में पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, वित्त मंत्री और शाहजहांपुर से विधायक श्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण कुमार सागर व अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के रूप में संस्कृति मंत्रालय ने शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी की जयंती को भव्य आयोजन के रूप में मनाने का फैसला किया है। यह कार्यक्रम बिस्मिल जी के जन्मस्थान शाहजहांपुर में टाउन हॉल के पास शहीद उद्यान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम मंत्रालय के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, ये कार्यक्रम सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे जिनमें सितार वादन, किस्सागोई और देशभक्ति के लोकगीत गाए जाएंगे।

आपको बता दें केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे इस दौरान वे पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली योजना स्वेदश दर्शन के तहत शाहजहांपुर के हनुमान धाम मंदिर जाएंगे इसके अलावा वे बिस्मिलाह खां के घर भी जाएंगे।

سوشل میڈیا پر ہمارے ساتھ جڑنے کے لیے یہاں کلک کریں۔ Click 👉 https://bit.ly/followRRS