फ्रेंडस पब्लिक स्कूल में डेवलपमेंट फ़ार ह्युमन केयर सोसायटी की तरफ से नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0

आई डी एच सी सोसाइटी ने कराया नेत्र व स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन
पूर्वी दिल्ली के शकरपर में फ्रेंडस पब्लिक स्कूल में इंडियन डेवलपमेंट फ़ार ह्युमन केयर सोसायटी की तरफ से नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान व राजेंद्र कुमार एस डी एम प्रीतविहार ने रिबन काटकर की। खान साब ने स्वास्थ शिविर में न सिर्फ मुआयना किया बल्कि स्वयं भी ब्लड प्रेशर सुगर व ई सी जी की जांच कराई। इस मौके पर जाकिर खान ने कहा कि ये स्वास्थ्य कैंप लगाने का फायदा उंन लोगो को होता है जो निजी अस्पताल मे अपनी जांच नहीं करा सकते हैं लेकिन इस कैंप मे ये सभी जांच निशुल्क करा सकतें हैं । वहीं विशेष अतिथि एस डी एंम राजेन्द्र कुमार ने कहा की कोरोना काल मे बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई की है जिसकी वजह से आँखो पर प्रभाव पड़ा है और यहाँ इस नेत्र शिविर में न सिर्फ बड़े लोग अपनी आँख दिखा रहे हैं बल्कि छोटे छोटे बच्चे भी अपनी आँखो से जुड़ी बीमारी को चेक करा रहे हैं। और ये तभी संभव हो पाया है जब यहां आपके नजदीक शिविर लग पाया है। शिविर में आये डॉक्टर व मैडिकल स्टाफ़ को स्पैशल थैंक्स करने के लिए संस्था की तरफ से एक छोटा सा मोमेंटो राजेंद्र कुमार जी के हाथों से दिया गया। स्वास्थ्य शिविर मे तीन सौ से ज्यादा लोगों ने चेक अप कराया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण निशाना ने शिविर में आये सभी अतिथी और लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर फ्रेंडस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विपिन शर्मा, प्रिंसिपल सुनीता शर्मा, ऐक्टिंग गुरू अरविंद गौड, आचार्य दीपक शर्मा दुबई वाले, एनएसजी स्क्वैय लीडर कमल कुमार, अजीता सिंह , आस्था इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना व संस्था की तरफ से सुनीता अरुण, करण सिंह, रंजीत खन्ना,मनमोहन सिंह, जाह्नवी, अगमप्रताप, प्रेमा पालीवाल, ग्रीष्मा, तरूण,बिन्दू, सूधा उपाध्याय व संजीव,राजेश मौजूद थे।

سوشل میڈیا پر ہمارے ساتھ جڑنے کے لیے یہاں کلک کریں۔ Click 👉 https://bit.ly/followRRS